Breaking

Monday, 3 September 2018

क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?


  • क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?
    1 / 6
    बॉलीवुड सेलेब्स और क्र‍िकेट जगत के सितारों के बीच हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है. कभी ये रिश्ते गॉसिप से आगे नहीं पहुंचे तो कई रिश्तों ने मुकाम पाया. ऐसे बहुत से कपल हैं जिन्होंने शादियां कीं. अब बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़ी एक दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के कोच रव‍ि शास्त्री एक बॉलीवुड हीरोइन के साथ रिलेशनशिप में हैं.
  • क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?
    2 / 6
    ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि इरफ़ान के साथ ‘लंच बॉक्स’ और अक्षय कुमार के साथ 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्म करने वाली निमरत कौर हैं.
  • क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?
    3 / 6
    स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 36 साल की न‍िमरत कौर रव‍ि शास्त्री के साथ दो साल से र‍िलेशन में हैं. वैसे दोनों ने अपनी इस रिलेशनशिप की भनक तक किसी को नहीं लगने दी है.

  • क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?
    4 / 6
    सवाल हो रहा है कि कैसे ये दोनों स्टार एक-दूसरे से मिले? ये आसानी से याद नहीं आ रहा कि कब ये दोनों सितारे साथ-साथ दिखें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सितारों की मुलाकात 2015 में जर्मन लग्जरी कार की लॉन्चिंग के दौरान हुई थी. कहा जा रहा है कि इसी इवेंट में दोनों की मुलाकात प्रेम कहानी में बदल गई.
  • क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?
    5 / 6
    वैसे रव‍ि शास्त्री ने 2012 में 22 साल बाद अपनी पत्नी र‍ितु स‍िंह से तलाक ले लिया था. जबकि न‍िमरत कौर अब तक स‍िंगल हैं.
  • क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?
    6 / 6
    शास्त्री के वर्कफ्रंट की बात करें इन दिनों इग्लैंड में इंडियन टीम के साथ दौरे पर हैं. निमरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं. अभी तक रिलेशनशिप की गॉसिप को लेकर दोनों सितारों की ओर से कोई खंडन या बयान नहीं आया है. बताते चलें कि रवि शास्त्री की उम्र 56 साल है.
  • No comments:

    Post a Comment