Breaking

Thursday, 7 March 2019

निरहुआ के 'प्रेम पियाला...' सॉन्ग ने मचाया धमाल, शाहरुख जैसे यूं हुए रोमांटिक- देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार एक्टर कहलाने वाले दिनेश लाल यादव 

(Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की होली के मौके पर फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' 

(Sher E Hindustan) रिलीज होने जा रही हैं.

 

निरहुआ के 'प्रेम पियाला...' सॉन्ग ने मचाया धमाल, शाहरुख जैसे यूं हुए रोमांटिक- देखें Video
भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और एक्ट्रेस नीता धुनगना

खास बातें

  1. निरहुआ का नया वीडियो सॉन्ग
  2. 'शेर ए हिन्दुस्तान' का गाना रिलीज
  3. 'प्रेम पियाला...' ने मचाया धमाल
नई दिल्ली: 
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार एक्टर कहलाने वाले दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की होली के मौके पर फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' (Sher E Hindustan) रिलीज होने जा रही हैं. उससे पहले इसी फिल्म का गाना 'प्रेम पियाला' (Prem Piyala) गुरुवार को सुबह 6 बजे रिलीज कर दिया गया है. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. कुछ ही घंटे इस गाने को करीब 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने के लिरिक्स 'प्रेम पियाला खाली बा, भर जाए द... अखियां के दरिया में डूबके तर जाए द...' से शुरू होता है. इस गाने को अविक दोजन चटर्जी (Avik Dojan Chatterjee) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है.



'प्रेम पियाला' (Prem Piyala) सॉन्ग में निरहुआ (Nirahua) का अंदाज काफी जुदा दिखाई दे रहा है. इसमें वह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तरह न सिर्फ पोज देते हुए दिखाई दिए, बल्कि रोमांटिक अंदाज में भी SRK की छवि देखने को मिली. निरहुआ (Nirahua) के साथ इस गाने में एक्ट्रेस नीता धुनगना दिखाई दे रही हैं. दोनों की जोड़ी बेहद शानदार दिखाई दे रही है. निरहुआ ने जहां व्हाइट शर्ट और चश्मा लगा रखा है वहीं एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस पहना है. फिलहाल 
 
 

No comments:

Post a Comment