सोना हर किसी को पसंद है और सोने के लिए हमें मेहनत करने की जरूरत नहीं होती | बस आप बिस्तर पर लेटिए और कुछ समय में आप इस दुनिया को छोड़ सपनो की दुनिया में खो चुके होंगे लेकिन एक आरामदायक नींद पाने के लिए आपको जरूरत हैं एक आरामदायक बिस्तर की तो इसिलए आज हम इस वीडियो में आपको बताने वाले हैं दुनिया के 5 सबसे अनोखे बिस्तर के बारे में |
The Cosmos Bed
Image Source: Google Search
यह बेड खासतौर पर प्रेमी जोड़ों के लिए बनाया गया है इस बेड पर लेटने मात्र से ही आपको खुले आसमान के नीचे लेटने जैसा एहसास होगा इस बेड की छत पर कई एलइडी लाइट्स लगी हुई है जो बिल्कुल तारों की तरह चमकती है | इस बेड में आपको चैन की नींद सुलाने के लिए ऑडियो सिस्टम और आपको सुबह जल्दी उठाने के लिए अलार्म क्लॉक भी है | इस हाईटेक बैड के आकर्षक डिजाइन को नतालिया रुमयंतसेवा ने डिजाइन किया है | यह बेड खासतौर पर उन प्रेमी जोड़ों के लिए है जो अपनी रात को रोमांटिक बनाना चाहते हैं अगर आप भी उनमें से एक है तो इस बेड को आज ही मंगवा लीजिए |
Hi Can Bed
Image Source: Google Search
इस हाईटेक बेड का नाम Hi Can है जिसे फ्यूचर को ध्यान में रखकर बनाया गया है इस बेड में एचडी प्रोजेक्टर लगा हुआ है और इस पूरे बेड को कंट्रोल करने के लिए टच बोर्ड सेंसर हैं इस बैड को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह बेड बाकी बेड से बेहद आरामदायक है और इस बेड को आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं | यह बेड स्मार्टफोन और कंपनी द्वारा बनाई गई एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है | इस बेड में इंसान की जरूरत मुताबिक हर चीज है|
Cinema Bed
Image Source: Google Search
इस बैड को पॉलिश कंपनी INyx ने बनाया है यह बेड चंद सेकंड में सिनेमा हॉल में तब्दील हो जाता है | इसके अंदर प्रोजेक्टर भी है स्क्रीन भी और आवाज के लिए स्पीकर्स भी और साथ ही इस बैड की छत पर खुले आसमान का एहसास कराने के लिए एलइडी लाइट्स भी लगी हुई है और इस बेड की कीमत 4000 पौंड है |
Fluttua Bed
Image Source: Google Search
यह बेड पहली नजर में आपको हवा में झूलता हुआ दिखाई देगा इंसानी आंखों को धोखा देने वाला यह बेड दरअसल दीवार में लगे हुए 1 होल्डर से अटैच होता है जिससे आपके घर में आने वाले मेहमानों को यह बेड हवा में तैरता हुआ दिखाई देता है | बस इसी खास वजह से इस बेड को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जाता है |
Nest Bed
Image Source: Google Search
यह बेड कई लोगों की पहली पसंद है यह बेड पक्षियों द्वारा बनाए जाने वाले घोसले की एक नकल है इस बेड में अंडे भी दिए गए हैं जो असल में कुशन है जिससे इस बेड पर लेटने वाले व्यक्ति को एक आरामदायक नींद मिल जाती है | साथ ही इस बेड के कई तरह के आकर्षक डिजाइन मार्केट में मौजूद है जिन्हें आप अपनी पसंद मुताबिक खरीद सकते हैं |
No comments:
Post a Comment