Breaking

Monday, 3 September 2018

Toyota की ये तीन कारें हुईं अपडेट, बढ़ी कीमतें

टोयोटा ने अपनी तीन पॉपुलर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. साथ ही इनमें नए अपडेट्स भी दिए गए हैं. 



Fortuner


टोयोटा ने अपने बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स Innova Crysta, Innova Crysta Touring Sport और Fortuner को भारतीय बाजार के लिए अपडेट कर दिया है. कंपनी ने इन कारों में नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इन कारों को अपडेट सेफ्टी और टेक्नोलॉजी दोनों के हिसाब से दिया गया है.
इन तीनों प्रोडक्ट में अब स्टैंडर्ड तौर पर इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, रियर फॉग लैम्प्स, फ्रंट LED फॉग लैम्प्स और ग्लास ब्रेक के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म और अल्ट्राशॉनिक सेंसर मिलेगा. इसके अलावा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-साउंटेड कंट्रोल्स, ऑडियो कंट्रोल्स, पावर-फोल्डिंग ORVMs, पडल लैम्प्स एंड स्पीड एंड इंपैक्ट-सेंसिटिव डोर लॉक/अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसी तरह टोयोटा फॉर्चुनर एसयूवी में भी अलग से इक्विपमेंट्स दिए गए हैं. इन अतिरिक्त फीचर्स में पैसेंजर-साइड पावर्ड सीट, अल्ट्राशॉनिक सेंसर के साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म, इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल, रियर फॉग लैम्प्स और इलेक्ट्रोक्रोमिक इनर रियर-व्यू मिरर शामिल हैं.
इन नए फीचर्स के अलावा तीनों कारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि टोयोटा ने इन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी दो वजहों से की गई है. पहला नए फीचर्स और दूसरा सभी पैसैंजर कारों के लिए तीन साल के लिए अनिवार्य थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस प्लान. 
  

Toyota Innova Crysta के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत अब 14.65 लाख रुपये हो गई है. जोकि पहले 14.35 लाख रुपये थी. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत अब 22.06 लाख रुपये हो गई है. इसी तरह Toyota Innova Crysta Touring Sport के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.59 लाख रुपये हो गई है. जोकि पहले 18.15 लाख रुपये थी. अब इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23.06 लाख रुपये हो गई है.
अंत में Toyota Fortuner की बात करें तो अब बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 27.27 लाख रुपये हो गई है. जोकि पहले 26.69 लाख रुपये थी. वहीं टॉप वेरिएंट अब 32.97 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. 

No comments:

Post a Comment