Breaking

Sunday, 26 April 2020

03:47

Viral Video

A viral video is a video that becomes popular through a viral process of Internet sharing, typically through video sharing websites such as YouTube as well as social media and email. Viral videos may be serious, and some are deeply emotional, but many more are centered on entertainment and humorous content.

Tuesday, 17 March 2020

Thursday, 7 March 2019

09:47

निरहुआ के 'प्रेम पियाला...' सॉन्ग ने मचाया धमाल, शाहरुख जैसे यूं हुए रोमांटिक- देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार एक्टर कहलाने वाले दिनेश लाल यादव 

(Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की होली के मौके पर फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' 

(Sher E Hindustan) रिलीज होने जा रही हैं.

 

निरहुआ के 'प्रेम पियाला...' सॉन्ग ने मचाया धमाल, शाहरुख जैसे यूं हुए रोमांटिक- देखें Video
भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और एक्ट्रेस नीता धुनगना

खास बातें

  1. निरहुआ का नया वीडियो सॉन्ग
  2. 'शेर ए हिन्दुस्तान' का गाना रिलीज
  3. 'प्रेम पियाला...' ने मचाया धमाल
नई दिल्ली: 
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार एक्टर कहलाने वाले दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की होली के मौके पर फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' (Sher E Hindustan) रिलीज होने जा रही हैं. उससे पहले इसी फिल्म का गाना 'प्रेम पियाला' (Prem Piyala) गुरुवार को सुबह 6 बजे रिलीज कर दिया गया है. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. कुछ ही घंटे इस गाने को करीब 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने के लिरिक्स 'प्रेम पियाला खाली बा, भर जाए द... अखियां के दरिया में डूबके तर जाए द...' से शुरू होता है. इस गाने को अविक दोजन चटर्जी (Avik Dojan Chatterjee) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है.



'प्रेम पियाला' (Prem Piyala) सॉन्ग में निरहुआ (Nirahua) का अंदाज काफी जुदा दिखाई दे रहा है. इसमें वह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तरह न सिर्फ पोज देते हुए दिखाई दिए, बल्कि रोमांटिक अंदाज में भी SRK की छवि देखने को मिली. निरहुआ (Nirahua) के साथ इस गाने में एक्ट्रेस नीता धुनगना दिखाई दे रही हैं. दोनों की जोड़ी बेहद शानदार दिखाई दे रही है. निरहुआ ने जहां व्हाइट शर्ट और चश्मा लगा रखा है वहीं एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस पहना है. फिलहाल 
 
 
09:42

भोजपुरी ऐक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर की Beach लुक में हॉट और सेक्सी तस्वीर

भोजपुरी की टॉप ऐक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीच की हॉट तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मोनालिसा ने बीच की तस्वीरों के साथ अपनी साड़ी की तस्वीर को भी शेयर किया है।

pic courtesy:aslimonalisa
भोजपुरी सिनेमा की हॉट ऐक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने बीच वेयर में हॉट तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

इन तस्वीरों को उनके फैन्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। मोनालिसा ने एक तरफ अपनी बीच की तस्वीरें शेयर की हैं, वहीं दूसरी ओर साड़ी लुक भी शेयर किया। दोनों तस्वीरों में ही मोनालिसा बेहद हॉट और सेक्सी दिखाई दे रही हैं। 

pic courtesy:aslimonalisa

भोजपुरी और साउथ की फ‍िल्‍में कर चुकीं मोनालिसा छोटे पर्दे के एक सुपरनेचुरल शो 'नजर' में दिखाई दे रही हैं। 


इसके अलावा मोनालिसा टीवी पर बिग बॉस और नच बल‍िए जैसे शो में भी दिखाई दे चुकी हैं। बिग बॉस 2016 के शो में तो उनकी शादी तक रचाई गई थी। 


बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं और वह कई भोजपुरी सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह बांग्‍ला, उड़‍िया और साउथ इंडस्‍ट्री में भी काम कर चुकी हैं। 


मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है लेकिन उनके फैन्स के बीच वह मोनलिसा नाम से ही फेमस हैं। 


मोनालिसा ने बॉलिवुड में अजय देवगन और सुनील शेट्टी की फ‍िल्‍म ब्‍लैकमेल से डेब्‍यू किया था। 



बंटी और बबली फिल्म के टाइटल सॉन्‍ग में वह एक बैकग्राउंड डांसर थीं। 
  • pic courtesy:aslimonalisa
  • pic courtesy:aslimonalisa
 
Bhojpuri Cinema News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Chalu Popat के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title bhojpuri actress monalisa share hot and sexy beach pics on social media
09:40

Latest Bhojpuri Holi Song Holi Me Aag Lagal Ft Pawan Singh And Akshara Singh




आग लागल भइल मन पागल'


इन दिनों पवन सिंह का होली गाना 'आग लागल भइल मन पागल' यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को यूट्यब पर 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह शरारती अंदाज के साथ होली खेलती हुई नजर आ रही हैं।




09:34

YouTube पर मची खेसारी लाल और काजल राघवानी की धूम, VIRAL हुआ 'जबले जगल बानी'


JABLE JAGAL BANI | Khesari Lal Yadav, Kajal Raghwani | HD VIDEO | SANGHARSH | Hit Video Song 2018

YouTube पर मची खेसारी लाल और काजल राघवानी की धूम, VIRAL हुआ 'जबले जगल बानी'


भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष' बीते साल रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई. भोजपुरी जगत में फिल्म ने जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की. ऐसे में फिल्म का एक गाना यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. फिल्म के इस गाने को अब तक 8 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

साल 2018 में रिलीज हुई खेसारी लाल की फिल्म 'संघर्ष' के जो भी गाने रिलीज हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल की लेकिन इस फिल्म का एक गाना 'जबले जगल बानी' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म 'संघर्ष' के इस गाने को अब तक 83,210,253 यानी की 8 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. गाने में खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी जबर्दस्त डांस करती नज़र आ रही हैं.